द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 16 वर्षीय नाबालिक ने अपने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया..

द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 16 वर्षीय नाबालिक ने अपने घर में ही अज्ञात जहरीला पदार्थ खा लिया जिसे परिजन गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की अहिर खेड़ी की रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिक ज्योति डाबी ने अज्ञात कारण के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया था जिसे परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे .

जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई फिलहाल उसने यह कदम क्यों उठाया इसका कारण अज्ञात ज्योति की माँ के मुताबिक वह सुबह उठी थी और अपना काम निपटा कर काम पर चली गई थी लेकिन जब वह घर पहुंची तो ज्योति उल्टी आंख कर रही थी जिसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई फिलहाल ज्योति के पास से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है और उसने यह कदम क्यों उठाया इसका कारण अज्ञात है फिलहाल पुलिस पूरा मामले की जांच में जुटी है।