दुर्गेश कठोरिया की पुलिस कस्टडी में मौत के मामले परिवार एसपी पास पहुंचा..

राजनांदगांव भंवरमरा निवासी दुर्गेश कठोरिया को 29 मार्च को अर्जुनी थाना धमतरी पुलिस ने डी-मार्ट से उठाया था पूछताछ के दौरान दुर्गेश कठोरिया की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार दुर्गेश कठोरिया के शरीर में 25 चोटों के निशान थे और उनका आरोप है पुलिस की प्रताड़ना से दुर्गेश कठोरिया मौत हो गई है।
पुलिस ने भंवरमरा निवासी दुर्गेश कठोरिया के घर में पुलिस तलाशी के दौरान बहुत सारा सामान पुलिस जप्त करके ले गई है इसको वापस करने की मांग उसका परिवार कर रहा है।

दुर्गेश कठोरिया क्या परिवार दुर्गेश पर ही निर्भर था और माता-पिता है दुर्गेश एक लता कमाने वाला था।
परिवार का कहना है कि अगर दुर्गेश ने कुछ गलती की थी तो उसको सजा मिली थी ना की मौत। एक महीना 10 दिन बीत गया है लेकिन अभी तक न्यायिक जांच की रिपोर्ट नहीं आई है।

पुलिस का कहना है न्यायिक जांच की रिपोर्ट के बाद ही दिनेश के यहां से जब जप्त सम्मान को वापस करेंगे। और अगर न्याय नहीं मिला तो पूरा परिवार भूख हड़ताल में बैठेगा और आत्मदाह भी कर सकता है