क्राइम
दुर्ग पुलिस ने की दो बड़ी कार्रवाई,,

दुर्ग l दुर्ग पुलिस ने की दो बड़ी कार्रवाई,,
ग्राम अंजोरा से लगभग 100 पेटी शराब जप्त,,
ग्राम डांडेसरा से लगभग 360 पेटी शराब जप्त,,
हिरासत में दोनों ही ट्रकों के चालक,,

मध्य प्रदेश के बैतूल से छत्तीसगढ़ में लाकर खा पाए जाने की सूचना,,
दो जगहों पर की गई एक साथ बड़ी कार्रवाई,,
सब्जी एक्सप्रेस ट्रक में मिली 100 से भी ज़्यादा शराब की पेटियाँ,,
कैरेट के बीच छुपा कर रखी गई थी पेटियाँ,,

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खपाने की थी तैयारी,,
मोहन नगर थाना और जेवरा सिरसा चौकी टीम को मिली बड़ी सफलता,,
