
दुर्ग में कॉंग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा मनरेगा में मजदूरी के मानव दिवस बढ़ाने की मांग को लेकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम सक्षम अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया,, साथ ही यह चेतावनी भी दी गई कि यदि आगामी 14 मई तक नहीं बढ़ाया गया तो 16 मई को जिले के किसान और मजदूर झौआ, टोकना, घमेला लेकर जिला कलेक्ट्रेट में बड़ा प्रदर्शन करेंगे,, बता दें कि पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा मनरेगा में 42 लाख मानव दिवस सृजन का लक्ष्य रखा गया था,,

लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार ने इसे घटाकर 32 लाख मानव दिवस कर दिया और मौजूदा वित्त वर्ष 2025 – 26 में इसे और घटाकर 18 लाख मानव दिवस सृजन का लक्ष्य कर दिया गया है, इस तरह घटा कर लगभग 35 प्रतिशत कर दिए जाने से ग्रामीण मजदूरों की आजीविका प्रभावित हो रही है,,,
