दुर्ग l एक सनकी युवक ने स्कूल में आकर शिक्षिका को जान से मारने की धमकी दी है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शुक्रवार को दुर्ग जिले से महिला शिक्षक को धमकाने का मामला सामने आया है.
सनकी युवक जितेंन्द्र यादव उर्फ जीतू ने शुक्रवार को , भिलाई के शास्त्री नगर कैंप वन के पूर्व माध्यमिक शाला में घुसकर शिक्षिका नीता ठाकुर को जान से मारने की धमकी दी. वहीं कैंप क्षेत्र के पूर्व पार्षद जोहन सिन्हा को भी देख लेने की बात कही.
युवक का कहना था की मतदाता सूची से नाम क्यों कटा है है. जिसका आरोप वह बीएलओ पर लगा रहा है. जबकि निर्वाचन कार्य में लगी शिक्षिका नीता ठाकुर का कहना है कि पिता की मृत्यु के बाद युवक का घर बिक चुका है और युवक अब नेहरू नगर में निवास करता है. युवक की लगातार अनुपस्थिति के कारण मतदाता सूची ने नाम काटा गया था.युवक द्वारा स्कूल में घुसकर इस तरह की दी जा रही धमकी से निर्वाचन कार्य में लगे बीएलओ डरे हुए हैं. उन्हें भी अपनी सुरक्षा का डर सताने लगा है. . जब युवक शिक्षिका को धमका रहा था तो वहां मौजूद शिक्षिकाओं ने इसका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.