खेल

DPL T20 2024: नवदीप सैनी रहे फेल, अर्पित राणा ने कर दिया खेल; पुरानी दिल्ली-6 ने लायंस को हराकर दर्ज की पहली जीत

दिल्ली प्रीमियर लीग का सातवां मैच पुरानी दिल्ली-6 और वेस्ट दिल्ली लायंस के बीच खेला गया। पुरानी दिल्ली-6 ने वेस्ट दिल्ली लायंस को 7 विकेट से पटखनी दी। पुरानी दिल्ली के लिए अर्पित राणा ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। लायंस के लिए नवदीप सैनी कोई कमाल नहीं कर सके। पुरानी दिल्ली को अपनी पहली जीत नसीब हुई। 

टॉस जीतकर पुरानी दिल्ली-6 के कप्तान ललित यादव ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। वेस्ट दिल्ली लायंस के लिए अंकित कुमार और शिवम गुप्ता ने ओपनिंग की शुरुआत की। पहले ही ओवर में पुरानी दिल्ली-6 को सफलता मिली। कप्तान ललित यादव ने अंकित कुमार को आउट कर वेस्ट दिल्ली लायंस को पहला झटका दिया। अंकित बिना खाता खोले पवेलिन लौटे। दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर दूसरा विकेट गिरा। अनमोल शर्मा एक रन बनाकर आउट हुए।

ललित यादव ने दिए शुरुआती झटके

ललित यादव ने अपने स्पेल के दूसरे ओवर में आर्यन दलाल को आउट कर वेस्ट दिल्ली लायंस को तीसरा झटका दिया। वेस्ट दिल्ली लायंस ने शिवम गुप्ता के रूप में चौथा विकेट गंवाया। शिवम naga788 ने 20 गेंद पर 13 रन की पारी खेली। 9 ओवर में वेस्ट दिल्ली लायंस का स्कोर 4 विकेट पर 46 रन रहा। कप्तान रितिक शौकीन ने 28 रन का योगदान दिया। दिल्ली लायंस ने 90 के स्कोर पर छठा विकेट गंवाया। देव लाकरा ने 26 रन की पारी खेली।

नहीं चला नवदीप सैनी का जादू

हालांकि, कप्तान ललित यादव और संगत सांगवान जल्दी पवेलियन लौट गए। वंश बेदी ने अर्पित का साथ निभाया और टीम को जीत तक लेकर गए। अर्पित ने नाबाद रहते हुए 56 रन बनाए तो वंश बेदी ने नाबाद 30 रन का योगदान दिया। पुरानी दिल्ली-6 ने 17.1 ओवर में तीन विकेट खोकर 143 रन बनाकर मैच अपनी झोली में डाल लिया। नवदीप सैनी ने 3.1 ओवर में 31 रन खर्च किए। रितिक शौकीन को दो मिले। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button