उत्तराखंड
डोली रथयात्रा को लेकर नैथानी की बैठक..

उत्तराखंड में आगामी 7 मई से 5 जून तक बाबा श्री विश्वनाथ मां जगदीशिला की 26 वीं 30 दिनों तक चलने वाली डोली रथ यात्रा का शुभारंभ किया जा रहा है जिसमें गंगा दशहरा पर्व तक डोली रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा पूरे यात्रा कार्यक्रम को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री और यात्रा संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि 7 मई को यात्रा का शुभारंभ हरिद्वार से किया जाएगा और 13 जिलों से यात्रा होते हुए टिहरी गढ़वाल के विशोन पर्वत पर इसका समापन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य विश्व शांति के साथ उत्तराखंड के चार धामों देव संस्कृति की रक्षा सहित उन स्थानों को भी चिन्हित किया जाना है जहां से हिमालय के दर्शन और उन स्थानों से हिमालय की पुजा अर्चना करना है ।
