Uncategorized
कुत्तों के लिए राजधानी में बन रहा डॉग शेल्टर हाउस, जिसमे श्मशान की होगी सुविधा…
रायपुर। जोन क्रमांक 8 के तहत सोनडोंगरी क्षेत्र में पंडित जवाहरलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 2 में स्थित डॉग शेल्टर हाउस का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है.
डॉग के लिए 50 कैनल बनाए जा रहे हैं, जो डॉग को समुचित उपचार और देखभाल प्रदान करेंगे. इसके अतिरिक्त, शेल्टर हाउस में डॉ. के चेम्बर, डॉग के लिए वेटिंग हाल, ऑपरेशन थियेटर और ऑपरेशन उपकरण रखने के कक्ष का निर्माण किया जा रहा है. मृत डॉग के अंतिम संस्कार naga788 के लिए क्रीमेटोरियम मशीन लगाने की प्रक्रिया भी चल रही है, ताकि मृतक डॉग का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार किया जा सके. कार्य लगभग 50 प्रतिशत पूरा हो चुका है.