
रायपुर l रायपुर में नए साल के जश्न के दौरान ड्रग्स की बिक्री में तेजी देखी जा रही है.ड्रग पैडलर व्हाट्सएप के जरिए नशे की रेटलिस्ट भेजकर ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. ये तस्कर कोडवर्ड का इस्तेमाल कर अपनी पहचान छिपाते हैं और पुलिस की नजरों से बचने की कोशिश करते हैं. हालांकि पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और थाना पुलिस जश्न की पार्टियों पर नजर रखने का दावा कर रही है. वहीं, शातिर पैडलर अपने पुराने और नए यूजर्स को बेहद हाईटेक तरीके से पार्टी की जगहों के साथ मिलने वाले नशे की रेटलिस्ट भी व्हाट्सएप पर भेज रहे हैं.
रायपुर शहर में होने वाली पार्टियों में नशे के सौदागर (ड्रग पैडलर) भी एक्टिव होते नजर आ रहे हैं. शातिर नशे के सौदागर (पैडलर) बेहद हाईटेक तरीके से अपने पुराने और नए यूजर्स को पार्टी स्थलों के साथ मिलने वाले नशे की रेट लिस्ट व्हाट्सएप पर भेज रहे हैं.एमडीएमए (M) की एक ग्राम की कीमत 15,000 रुपये है, जबकि आधे ग्राम का दाम 8,000 रुपये रखा गया है. रेग्यूलर कोकीन (RC) की कीमत 18,000 रुपये प्रति ग्राम है. सेलेब्रिटी कोकीन (CC) की कीमत 30,000 रुपये प्रति ग्राम है, जबकि आधे ग्राम की कीमत 18,000 रुपये है. एसटीसी टैबलेट (STC) को 4,000 रुपये प्रति नग के हिसाब से बेचा जा रहा है, जबकि सिंग्यूलर टैबलेट का दाम 3,500 रुपये प्रति नग है. इस टैबलेट को टेक्नो पार्टी में लगातार 12 घंटे तक सुरूर बनाए रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा फ्लेवर वाली विदेशी सिगरेटों में गांजा भरकर बेचे जाने वाले स्पेशल OG BUDS का दाम 4,000 रुपये प्रति नग है, जबकि सिंग्यूलर का दाम 3,500 रुपये प्रति नग है.