उत्तराखंड
डीएम ने की वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक…

पहलगाम के आतंकी हमले के बाद से देश भर में सुरक्षा के प्रबंधों को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में देहरादून जनपद के अंतर्गत सुरक्षा प्रबंधों की चाक चौबंद बनाए रखने को लेकर देहरादून के एसएसपी कार्यालय में देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई।

इस बीच देहरादून के एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि बैठक के दौरान पुलिसकर्मी और देहरादून के अंदर केंद्र और राज्य सरकार के सभी मुख्य संस्थानों के सुरक्षा पदाधिकारियों के साथ चर्चा हुई। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारियों को आपातकालीन स्थिति के दौरान लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना और अन्य सुरक्षात्मक कदम उठाने को लेकर अवगत कराया गया है।
