दीपिका कक्कड़ का भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर पोस्ट, पाकिस्तान को बताया आतंकियों का पनाहगार, कहा- ‘दुश्मन देश को…’

एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने भारत-पाकिस्तान तनाव पर प्रतिक्रिया दी. दीपिका भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद पाकिस्तान द्वारा उल्लंघन करने पर दुख जताया है. उन्होंने अपने दिल का दर्द बयां किया. दीपिका ने पाकिस्तान की कायराना हरकत और आतंकवाद को पनाह देने पर आपत्ति जताई है. उन्होंने भारतीय सीमा पर रहने वाले लोगों के साथ हमदर्दी बयां की है. उन्होंने कहा कि अगर सीजफायर नियमों को कोई देश नहीं मान रहा है, तो उसे सबक सिखाना चाहिए.

दीपिका कक्कड़ ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक लंबा नोट लिखा, “कुछ ही घंटों में सीजफायर का उल्लंघन… पाकिस्तान की एक और कायरतापूर्ण हरकत! यह न केवल समझौते की भावना का अनादर है, बल्कि शांति की उम्मीद पर भी प्रहार है! पाकिस्तान हमेशा आतंकवाद को शरण देता है और फिर दिखावे के लिए कहता है कि उसका इससे कोई लेना-देना नहीं है.”
दीपिका कक्कड़ ने कहा,”यह उनकी पुरानी आदत है! एक आर्मी ऑफिसर की बेटी होने के नाते मैंने बचपन से ही युद्ध की पीड़ा को सुना और महसूस किया है. युद्ध सैनिकों और उनके परिवारों के लिए बेहद दर्दनाक और डरावना अनुभव होता है!!! और सीमा के पास रहने वाले आम नागरिकों के लिए भी यह समय कितना भयानक होता है, इसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते.”
,”कोई भी युद्ध नहीं चाहता. सब यही चाहते हैं कि समस्या का समाधान हो, शांति बनी रहे. लेकिन जब सामने वाला देश कुछ और कहता है और करता कुछ और है, तो फिर जवाब देना ही एकमात्र रास्ता बचता है, अपने देश और लोगों की सुरक्षा के लिए. हमारे जवान डटे हुए हैं. भारतीय सशस्त्र बलों पर गर्व है. जय हिंद.”