दीन दयाल शोध संस्थान और जन अभियान परिषद द्वारा स्वावलंबी और आदर्श ग्राम अवधारणा कार्यशाला के साथ प्रशिक्षण आयोजित।उप मुख्यमंत्री हुए शामिल…

मध्य प्रदेश l चित्रकूट स्थित दीन दयाल शोध संस्थान के उद्यमिता विद्यापीठ परिसर में शुक्रवार को दीन दयाल शोध संस्थान और जन अभियान परिषद द्वारा स्वावलंबी और आदर्श ग्राम अवधारणा को लेकर कार्यशाला आयोजित करते हुए प्रदेश स्तर पर जन अभियान परिषद के जिला एवं ब्लॉक कॉर्डिनेटरों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यशाला में शामिल होने चित्रकूट पहुंचे प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि जन अभियान परिषद के फील्ड में काम करने वाले कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम का यह उद्देश्य है कि हमारे जो गांव हैं,वो आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बने।

हमारे गांवों में ही इतने संसाधन हैं कि अगर उनका सही तरीके से संयोजन और सरकारी योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन हो जाए,तो हमारे गांवों में ही पर्याप्त रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकते हैं और हम गांवों को स्वावलंबी बना सकते हैं।साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो योजनाएं चल रही हैं,

जिनके कारण अब देश और प्रदेश मोदी जी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में इस मजबूत स्थिति में पहुंच गया है।अधोसंरचनाएं मजबूत हो गई हैं।ऐसे में अगर हमारी संस्थाएं ठीक ढंग से उनका संयोजन करें,तो हम भारत रत्न नानाजी देशमुख और पंडित दीन दयाल उपाध्याय के सपनों को पूरा कर सकते हैं।