धीरेंद्र शास्त्री को खुली चुनौती मुस्लिम धर्म गुरु जमशेद आलम की…
आस्था l बाबा बागेश्वर के आबादी वाले बयान पर बवाल बढ़ता दिख रहा है. कांग्रेस ने चेतानवी देते हुए कहा – बागेश्वर बाबा पहले खुद 30 की जगह 15 बच्चे भी पैदा करके दिखा दें. इसपर बीजेपी भी भड़क गई. दूसरी तरफ मुस्लिम धर्म गुरु जमशेद आलम ने भी खुली चेतावनी दी है. मामला अब साफ साफ हिन्दू – मुसलमान का आर पार हो रहा है. इन सबमें एक तरफ भाजपा उनके समर्थन में है तो कांग्रेस बाबा बागेश्वर को ही बच्चे पैदा करने की सलाह दे रही है.
कांग्रेस प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने कहा कि बाबा बागेश्वर को आबादी को लेकर बयान देने से बचना चाहिए. धीरेंद्र शास्त्री पहले खुद शादी करें, फिर 30 छोड़ो, 15 बच्चे ही पैदा करके बताएं. इसपर बीजेपी ने कहा बाबा बागेश्वर समाज के लिए काम करते हैं. जिस तरीके से मुस्लिमो की आबादी बढ़ रही है, वो चिंताजनक है. हिन्दू जब नियम मान रहे हैं तो मुस्लिम क्यों देश का संतुलन बिगाड़ रहे हैं.
हिंदूवादी नेता चंद्रशेखर तिवारी ने कहा हम दो हमारे दो सिर्फ हिन्दू मनाकर आबादी कम कर रहे हैं. मुस्लिम 30 पैदा करके देश को असंतुलित कर रहे हैं. नियम सबके लिए समान है. मामला गर्माया तो मुस्लिम प्रतिनिधि ने कहा कि बाबा बागेश्वर की बड़ी पदवी है, उनको तोड़ने वाले बयान नहीं देने चाहिए. जमशेद आलम ने कहा बाबा बताएं कैसे मुसलमानों की आबादी बढ़ गयी है. मुसलमानों को बेवजह टारगेट किया जा रहा है