धमतरी की नेचर वाइल्डलाइफ नाम की संस्था ने पक्षियों को बचाने का बीड़ा उठाया…

धमतरी l लगातार बढ़ते इस भीषण गर्मी में इंसान भी बेचैन नजर आ रहे हैं, कुछ ऐसा ही हाल पशु पक्षियों का भी है, इस भीषण गर्मी में पशु पक्षियों को पानी के लिए भटकना पड़ता है ,साथ ही पानी नहीं मिल पाने से पशु पक्षियों की मौत भी हो जाती है ,जिसको लेकर धमतरी की नेचर वाइल्डलाइफ नाम की संस्था ने पक्षियों को बचाने का बीड़ा उठाया है…

वही इस गर्मी में पक्षियों को साफ और ठंडा पानी मिल सके इसके लिए शहर के घड़ी चौक में संस्था के सदस्यों ने निशुल्क सकोरा वितरण किया ,और लोगों से अपील किया कि अपने घरों के छत में रोजाना पक्षियों के लिए पानी भर कर रखें ,ताकि बेजुबान पक्षियों को इस भीषण गर्मी से बचाया जा सके…

संस्था के सदस्यों का कहना है कि इस भीषण गर्मी में पक्षियों को पानी मुहैया कराने बीते 9 साल से अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत लोगों को निशुल्क सकोरा वितरण करते हैं, वहीं इस बार संस्था के द्वारा करीब तीन हजार सकोरा वितरण किया जा चुका है, जिसकी प्रशंसा पूरे शहर में हो रही है।

