देवेंद्र यादव MLA कांग्रेस को नहीं मिली जमानत, बलौदाबाजार हिंसा से जुड़ा है मामला 4 महीने से जेल में बंद,
भिलाई l भिलाई से कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने जमानत देने से इंकार कर दिया है. उन्होंने जमानत याचिका की अर्जी लगाई थी, जिस पर हाईकोर्ट के जस्टिस एनके व्यास की सिंगल बेंच फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिस पर शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया गया है. वहीं देवेंद्र यादव को तबियत खराब होने की वजह से जेल से अस्पताल भेजा गया था, जहां उनकी सर्जरी होने की बात सामने आई थी. विधायक देवेंद्र यादव पर बलौदाबाजार में हिंसा भड़काने का आरोप है, इसी मामले में वह लंबे समय से जेल में बंद हैं.
चार महीने से जेल में बंद हैं कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव बलौदाबाजार हिंसा मामले में आरोपी बनाया था, जिसके बाद उन्हें चार बार नोटिस जारी किया गया था, लेकिन विधायक ने हर बार बयान देने से मना कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था. जहां वह 17 अगस्त 2024 से रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद हैं. हालांकि उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इसी दौरान उन्होंने जमानत की अर्जी लगाई थी, लेकिन उन्हें जमानत नहीं मिली है. वहीं देवेंद्र यादव के मामले में पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में 449 पेज चालान भी पेश कर दिया है, जिसमें आगजनी, तोड़फोड़ और हिंसक मामलों में उन्हें आरोपी बनाया गया है.