देवरा मंगलवार को मचाया तहलका
मनोरंजन l 27 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ता जल्द ही पूरा होने वाला है। इस एक्शन ड्रामा मूवी ने पहले दिन ही इंडिया में 82 करोड़ के आसपास की कमाई की थी।
फिल्म को ओरिजिनल भाषा तेलुगु के अलावा तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया। स्त्री 2 की वजह से फिल्म को हिंदी में तो खुलकर कमाई का मौका नहीं मिल रहा, लेकिन साउथ सुपरस्टार की फिल्म तेलुगु में जबरदस्त बिजनेस कर रही है।
इस फिल्म ने हिंदी ऑडियंस और विदेशो में भी उनकी फैन फॉलोइंग को दोगुना कर दिया है। उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ पर वीकडेज का असर देखने को मिल रहा है, लेकिन इसके बावजूद सभी भाषाओं को मिलाकर फिल्म डबल डिजिट में बिजनेस कर रही है। मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन बढ़ा है।
विश्वभर में तो ये फिल्म पहले ही 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है, लेकिन अब इंडिया में भी देवरा: पार्ट 1, 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के बेहद naga788 togel नजदीक पहुंच गई है। पांच दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने तकरीबन 186.85 करोड़ तक का बिजनेस हो चुका है।