देश - विदेश

दिल्ली शराब घोटाला कांड: आखिरकार सीएम केजरीवाल ने किया सरेंडर, कोर्ट ने 5 जून तक भेजा जेल

नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला केस में फंसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आखिरकार आज कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। कोर्ट ने उन्हें पांच जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि कोर्ट ने उन्हें एक जून तक अग्रिम जमानत दी थी।

बता देें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कोर्ट ने उन्हें चुनाव प्रचार के लिए अग्रिम जमानत दी थी और एक जून को सरेंडर करने को कहा था। अरविंद केजरीवाल ने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कोर्ट में अपनी जमानत याचिका दाखिल की थी। इस मामले में कोर्ट अपना फैसला पांच जून को सुनाएगी।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की मांग करने वाली ईडी की अर्जी पर सुनवाई की। इस मामले की सुनवाई ड्यूटी जज संजीव अग्रवाल ने किया। ईडी ने कोर्ट में कहा कि इस केस में अरविंद केजरीवाल को आरोपी बनाया गया है और चूंकि संज्ञान लंबित है इसलिए हम उनकी न्यायिक हिरासत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। 

Related Articles

Back to top button