Deepika Kakkar ने शादी के बाद टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कहकर अब बिजनेसवुमन बनने जा रहीं हैं
एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ जो की टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ से घर-घर में फेमस हुई , शादी के बाद एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री से दूरी बना लिया था. अब वो अपने परिवार के साथ काफी खुश हैं. हाल ही में अब दीपिका कक्कड़ क्लोदिंग ब्रांड लॉन्च करने वाली हैं.
क्लोदिंग ब्रांड उनको उनका पहला ऑर्डर भी मिल चुका है. इस कपल ने हाल ही में बताया था कि वो अपना खुद का कपड़ों का ब्रांड लॉन्च करने वाली हैं. वहीं अब उनको अपने ब्रांड के लिए पहला ऑर्डर भी मिल चुका है.
उनका पहला ऑर्डर एक naga788 शादी की ड्रेस का है. जिसके लिए वो मॉल में शॉपिंग करते हुए भी दिखे. इसी बीच, दीपिका कक्कड़ ने एक पोस्ट शेयर करके एक बड़ा अपडेट भी दिया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर की, जिसमें फोटोज के साथ उन्होंने लिखा कि ‘छोटे ब्रेक के बाद मैं वापस आ गई हूं, लेकिन मेरी जर्नी कभी रुकी नहीं. बस अब कुछ नए चैप्टर, नए अनुभव और नई जर्नी के लिए तैयार हूं’!दीपिका कक्कड़ (Deepika Kakkar) द्वारा शेयर की गई पोस्ट पर उनके फैंस के साथ-साथ परिवार के लोग भी कमेंट्स कर एक्ट्रेस का हौंसला बढ़ा रहे हैं और उनको ढेरों बधाई दे रहे हैं.