दर्जनों दुकानों पर चले बुलडोजर….

कोरबा l बालकोनगर में अतिक्रमण पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई: दर्जनों दुकानों पर चले बुलडोजर.
बड़ी संख्या में पुलिस बल भी रही मौजूद
बालकोनगर सिविक सेंटर , डेली मार्केट क्षेत्र में हो रहे अवैध अतिक्रमण पर जिला प्रशासन और नगर निगम ने सख्त कार्रवाई की। उक्त क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में तेजी से अतिक्रमण होने की शिकायत है प्राप्त हुई थी जिस पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन की टीम से पहले मौके पर पहुंची थी एवं अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस जारी किया गया था,पूर्व में नोटिस जारी करने के बाद शुक्रवार को संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की , कार्यवाही करने पहुंची टिम का लोगो ने जमकर विरोध भी किया, जिसके बाद प्रशासन ने स्वेच्छा से समान हटाने का कुछ समय प्रदान किया मगर लोग अपनी जिद्द पर अड़े रहे। अंततः प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए क्षेत्र में हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया।

बड़ी संख्या में पुलिस बल रही तैनात
अतिक्रमण को हटाने पहुंची जिला प्रशासन एवं नगर निगम की टीम को लोगों का विरोध का सामना करना पड़ा वही स्थिति को नियंत्रित करने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे जिन्होंने पूरी कार्रवाई के दौरान मोर्चा संभाला।
दर्जनों दुकानों पर चला बुलडोजर

बड़ी मात्रा में हुए अतिक्रमण की शिकायत पर पहुंची प्रशासन की टीम ने दर्जनों दुकानों पर बुलडोजर चलाते हुए मौके से अतिक्रमण को हटाया, जिसमें लगभग 29 दुकानें शामिल थी, इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित रही।
सेक्टर 5 क्षेत्र में भी हटाए गए अतिक्रमण
बालको नगर के सेक्टर 5 क्षेत्र में हुए अतिक्रमण पर भी कार्यवाही की गई जहां कुछ लोगों द्वारा खाली पड़ी जमीनों पर अतिक्रमण किया गया था। मौके पर बालको की टिम ने कार्यवाही की है।

“अतिक्रमण को लेकर बालको प्रबंधन द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया था, जिस पर नायब तहसीलदार द्वारा निर्माण कार्य पर रोक लगाई गई थी बावजूद कब्जाधारियों ने निर्माण कार्य जारी रखा, जिसपर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई हैं।।