मनोरंजन
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अभिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा सहित एरिया मैनेजर व सेल्स मैनेजर सहित 8 नामजद व 1 अज्ञात के विरुद्ध किया अभियोग पंजीकृत….

मनोरंजन l ट्रैक्टर कम्पनी के कर्मचारियों के द्वारा प्रताड़ित करने से आहत डीलर ने की आत्महत्या।
टैक्टर की सेल कम होने के चलते एरिया मैनेजर व सेल्स मैनेजर की धमकियों से मानसिक तनाव के चलते की आत्महत्या।
मृतक के भाई ने ज्यूडिशियल कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर की कार्रवाई की मांग।

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अभिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा सहित एरिया मैनेजर व सेल्स मैनेजर सहित 8 नामजद व 1 अज्ञात के विरुद्ध किया अभियोग पंजीकृत।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच पड़ताल।


पूरा मामला दातागंज कोतवाली क्षेत्र के पापड़ हमजापुर का।