खुद को विजयी मानकर चुनाव लड़े, तो आप चुनाव जीतते हैं: नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत
रायपुर। नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत का बयान सामने आया हैं। छत्तीसगढ़ में बीजेपी के प्रचंड जीत के बीच कांग्रेस कोरबा प्रत्याशी ज्योत्षना महंत के विजयी होने पर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा कि कोरबा के लिए हम लोग प्रत्याशी नहीं पारिवारिक सदस्य हैं। जब से लोकसभा लड़ रहा हूं 1998- 99 तब से मेरे पिताजी के साथी बहुत है। मेरे पिताजी ने औद्योगिक संस्थानों को खोलने में जो मदद की। कोरबा में जांजगीर बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के लोग हैं। उनका एक विशेष पारिवारिक स्नेह रहा। पूरी हिम्मत के साथ उनके दम पर चुनाव लड़ा। स्थानीय लोगों के दुख दर्द में साथी होने के कारण हमें पसंद किया और हम विजय हुए।
*छत्तीसगढ़ की 10 सीटों पर बीजेपी के विजय होने का नेता प्रतिपक्ष चरण दास मंहत ने बताया कि मैं उल्टा किस्म का आदमी हूं। मैं मानता हूं जब भी पूरे दिल,दिमाग और ईमानदारी से अपने लिए संघर्ष किया जाए। खुद को विजय मानकर चुनाव लड़े।
तो आप चुनाव जीतते हैं। मन में कहीं कोई कसक,गलत चीज का एहसास है तब आपको चुनाव लड़ने में कठिनाई होती है। जो ईश्वर को साक्षी मानकर गरीबों के प्रति समर्पित रहते हैं उनको ईश्वर मदद करते हैं। ऊपर वाले के सिवाय किसी ने मदद नहीं किया। यह कहने में गर्व महसूस हो रहा है कि हम पांचवीं बार लोकसभा में चुने गए। दो बार ये और तीन बार मैं।
कांग्रेस की हार पर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा कि कल सीडब्ल्यूसी की बैठक है।परीक्षण होगा फिर विश्लेषण होगा। जब दिल्ली गए थे उससे पहले सीडब्ल्यूसी की बैठक हुई थी। स्पष्ट निर्देश था कि आईसीसी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा।
निर्देशित किया गया की 5-5 बूथ अपने कार्यकर्ताओं को बांट के काम करें। सभी जिला और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने इस निर्देश का पालन किया है। इसलिए मैं जीत पाया हूं।मंत्री ओपी चौधरी द्वारा नेताप्रतिपक्ष चरण दास महंत के बयानों से कांग्रेस के दिग्गज की हार के आरोप पर मंहत पर पटलवार करते हुए कहा कि ओपी चौधरी निपट गवैया है,अगर उनको गांव की भाषा समझ नहीं आती तो मैं उसको कुछ नहीं कह सकता,। मगर वो खरबूजे को देखकर खरबूजे जैसा रंग बदलते हैं।बीजेपी में आकर वह रंग बदलने लग गए हैं। उसे चेतावनी देता हूं कि वह छत्तीसगढ़िया ही बना रहे। हमने किसी को नहीं हराया।