छत्तीसगढ़
बलौदाबाजार हिंसा: विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, बीजेपी सरकार को नाकामियों को गिनाया

बिपत सारथी@पेंड्रा। बलौदाबाजार आगजनी के खिलाफ गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला कांग्रेस के अवाहन पर धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन में बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे, मरवाही पूर्व विधायक डॉ के के ध्रुव सहित जिले के नेता कार्यकर्ता शामिल हुए। जैतखाम का अपमान जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आगजनी, सैकड़ों वाहन और शासकीय संपत्ति को क्षति पहुंची।
कांग्रेस ने कहा कि भाजपा सरकार की नाकामियों के कारण पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था लचर हुआ है।
जिसकी सजा आम जनता व निर्दोष जनों को भुगतना पड़ रहा है। कांग्रेस नेताओं ने निष्पक्ष कार्यवाही और जांच को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा हैं।