
कोंडागांव l कोंडागांव बस स्टैंड में कांग्रेसियों ने किया पुतला दहन,मैं हु ईडी भाजपा का गुलाम हु पुतले पर लिखा , ईडी की कार्यवाही का विरोध, भूपेश बघेल पर कार्यवाही को लेकर नाराज़, कांग्रेसियों को जबरन परेशान किया जा रहा, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोंडागांव कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष झुमुकलाल दीवान के नेतृत्व में कांग्रेस भवन से रैली निकाल बस स्टैंड पर ईडी का पुतला दहन किया,पुतले पर लिखा मैं हु ईडी भाजपा का गुलाम हु।

इस दौरान भारी संख्या में मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रवर्तन मंत्रालय उर्फ ईडी द्वारा भाजपा के अनुसंगिक संगठन के रूप मे कार्य करते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के महासचिव एवं छ्ग के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास मे जबरन छापा मार की कार्यवाही की जा रही है एवं कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओ को अकारण ही परेशान किया जा रहा है जिसका हम विरोध करते हैं।
