कांग्रेस का जो मूल संभव रहा है वही प्रदेश प्रभारी दे रहे हैं

भोपाल l कांग्रेस का जो मूल संभव रहा है वही प्रदेश प्रभारी दे रहे हैं , अपने साथियों को बिकाऊ कहना उनको अपमानित करना और फिर खुद कमजोर हो जाना इस बात को भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कही है। दरअसल में विदिशा दौरे पर गए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नए प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने संबोधन के दौरान हरीश चौधरी ने कहा था कि जो बिक गए वो चले गए और जो मजबूत हैं वह टीके हुए हैं। इस बात को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने विदिशा में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा था।

नए प्रदेश प्रभारी ने फिर बिकने वाला राग छेड़ा था और कहा था जो डर गए वो चले गए ,जो बिक गए वो चले गए जो मजबूत हैं वो कांग्रेस में डटे हुए हैं और कांग्रेस में मजबूत कार्यकर्ताओं की कमी नहीं है , जिसके बाद आशीष अग्रवाल ने कटाक्षय किया है और कहा है कि जो उन्होंने कहा था कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में शून्य से है तो वह शून्य से ही तय कर रहे हैं ,

हालांकि जब मीडिया हरीश चौधरी जी से कोई सवाल करती है तो वह कहते हैं कि में तो सीखने आया हूं और उसी सीखने वाले बयान पर भाजपा प्रदेश प्रभारी अग्रवाल ने कहा है कि ये तो अच्छी बात है, मगर सीखना है तो ठाकरे जी से और भारती जनता पार्टी से और हमारी प्रक्रियाओं से सीखिए तो बेहतर होगा, जो उन्होंने स्वयं ही स्वीकार लिया हो कि कांग्रेस शून्य से है तो वहां पर रह कर क्या करेंगे ।