छत्तीसगढ़
बलौदाबाजार हिंसा के बाद हटाए गए कलेक्टर-एसपी, जांच के लिए स्पेशल टीम गठित
बलौदाबाजार। जिले में सोमवार को सतनामी समाज के आंदोलन में भड़की हिंसा के बाद राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. बलौदाबाजार जिले के कलेक्टर और एसपी को हटा दिया गया है. दूसरी ओर छत्तीसगढ़ पुलिस ने हिंसा की निष्पक्ष जांच के लिए 10 स्पेशल टीम गठित की है. इसके साथ ही आगे अप्रिय स्थित न बने, इसके लिए अन्य जिलों से पुलिस बल को बुलाया गया है. पुलिस ने हिसा में शामिल 73 लोगों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है.