कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने डायरिया प्रभावित मरीजों से की मुलाकात।

मध्य प्रदेश l मुलताई से जहां नगर के दो वार्डो में उल्टी दस्त की बीमारी फैलने की खबर पर रविवार दोपहर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी मुलताई पहुंचे,जहां उन्होंने सरकारी अस्पताल में भर्ती डायरिया के मरीजों से मुलाकात कर उपचार सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की।वही कलेक्टर सूर्यवंशी ने डायरिया प्रभावित वार्डो में पहुंचकर वार्डवासियों से चर्चा कर साफसफाई रखने सहित पानी उबालकर पीने की सलाह दी।

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को दोनों वार्डो में लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।साफ सफाई को लेकर नगर पालिका की लचर व्यवस्था देख भड़के कलेक्टर ने अपने चिरपरिचित अंदाज में नगर पालिका आर आई को तत्काल निलंबित किए जाने के आदेश दिए।

कलेक्टर सूर्यवंशी ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी रीना राठौर को संक्रमण प्रभावित वार्डो में टैंकर से शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु निर्देशित किया एवं संक्रमित वार्डो में साफसफाई कराने सहित मरीजों को पानी उबाल कर पीने की समझाइश देने की बात कही।जिसके बाद कलेक्टर ने हरदौली जल आवर्धन बांध सहित खरसाली के वाटर फिल्टर प्लांट का भी निरक्षण किया।
