राजनीति
सीएम साय चुनावी दौरे पर जाएंगे झारखंड, रायपुर दक्षिण उपचुनाव प्रचार में शामिल होंगे पूर्व सीएम भूपेश बघेल ….

रायपुर l मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज से विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए झारखंड जाएंगे. वे रांची से सिमडेगा और मझगांव विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री का रांची के लिए प्रस्थान सुबह 9:40 बजे होगा.
रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल आज से प्रचार अभियान में जुटेंगे. वे आज रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे. कांग्रेस पार्टी ने इस उपचुनाव में आकाश शर्मा को प्रत्याशी बनाया है, और भूपेश बघेल उनके पक्ष में प्रचार करेंगे. भूपेश बघेल की पहली सभा बाजार चौक और चंगोराभाठा में होगी, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे.