सीएम डॉ मोहन यादव का उद्बोधन..

सीएम डॉ मोहन यादव का उद्बोधन..
राजधानी के बौद्ध महोत्सव में बोले सीएम..
दुनिया ढाई हजार साल बाद भीं बुद्ध की और देख रही है
दुनिया क़ो युद्ध नही बुद्ध चाहिए

गौतम बुद्ध का संदेश हमारे लिए आज भीं सार्थक है
पीएम के निर्णय से आज देश कक मान बढ़ रहा है
बुद्ध का सन्देश ले पीएम सारी दुनिया में घूम रहे है
हर काल में माहत्मा बुद्ध का विचार सबको मार्ग दिखाता है
पूरे विश्व में प्रेम लुटाने का मार्ग गौतम बुद्ध का मार्ग है
भगवान विष्णु का अवतार गौतम बुद्ध है
गौतम बुद्ध का मार्ग सबसे पवित्र मार्ग था
गौतम बुद्ध के बाद भीम राव देश अम्बेडकर क़ो एक अलग सम्मान से देखता है
बाबा साहब ने सामाजिक समरसता की लड़ाई लड़ी
बाबा साहब का मार्ग गौतम बुद्ध का मार्ग है
पवित्र विचार की सभी धाराए गौतम बुद्ध में आकर मिलती है
आज में महू भीं बाबा साहब क़ो नमन करने गया
आज 26 जनवरी है तो बिना किसी कार्यक्रम के में महू गया
बाबा साहब के पांचो स्थानों क़ो तीर्थ बनाने का काम पीएम ने किया
बाबा साहब के मना करने पर भीं धारा 370 लगाईं
उसका दुष्परिणाम हुआ
बाबा साहब इस मामले में दूरदर्शी थे
बाबा साहब क़ो उनकी योग्यता के अनुरूप उसके समय मंत्रालय नही मिला
मोदी ने 370 हटाकर बाबा साहब का सम्म्मान किया
बाबा साहब क़ो चुनाव लड़ने का भीं मना किया गया था
बाबा साहब क़ो हराने वाली पार्टी आज उनका नाम ले रही है
ढाई हजार साल पुराने गौरव क़ो फिर जीवित करने का काम सरकार कर रही है
महू और साँची विश्वविद्यालय क़ो अंतराष्ट्रीय स्तर का बनाएंगे