क्राइम
चुनाव अधिकारियों को बंधक बना कर किया पथराव…

बिलासपुर l त्री स्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण 17 फरवरी को मस्तुरी ब्लॉक मे सम्पन्न हुआ। इस दौरान ग्राम रलिया में पूर्व सरपंच और उनके सहयोगियों ने मितानिन पर 40 मतदान पत्र छिपाने का आरोप लगा कर मतदान करा रहे दल को बंधक बना कर पुलिस बल पर पथराव कर दिया। जिससे मस्तुरी के टीआई और एस आई सहित आधा दर्जन पुलिस कर्मी घायल हो गए है। पुलिस बल बुला कर उपद्रवियों को मौके से खदेड़ और चुनाव दल को सुरक्षित मस्तुरी पहुचाया गया।

मामले पर मस्तुरी पुलिस ने पूर्व सरपंच सहित 24 लोगो पर हत्या का प्रयास,शासकीय कार्य मे बाधा सहित कई धाराएं लगाए है। घटना में पुलिस ने नाबालिग सहित कुल 4 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। वही फरार उपद्रवियों की तलाश जारी है।