अशोक गार्डन थाने अंतर्गत धारदार हथियारों के साथ दुकानदारों और परिवार पर हमला….

मध्य प्रदेश l ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के बीच सुभाष कॉलोनी में बदमाशों का आतंक, धारदार हथियारों से हमला
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जहां एक ओर ग्लोबल इन्वेस्टर समिट आयोजित हो रही थी, वहीं दूसरी ओर अशोका गार्डन थाना क्षेत्र के सुभाष कॉलोनी (वार्ड 71) में बेखौफ बदमाशों द्वारा दुकानदारों और एक परिवार पर धारदार हथियारों से हमला करने की घटना सामने आई है।

इस मामले में मुख्य आरोपी आरिफ खान, अमन राय, रोहित गुर्जर, आयुष गुर्जर और सौरभ पवार सहित अन्य युवकों का नाम सामने आया है। ये बदमाश कॉलोनी में खुलेआम धारदार हथियारों के साथ घूमते हैं और आए दिन मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं।
सूत्रों के अनुसार, इन आरोपियों ने टोली बनाकर कॉलोनी में दहशत फैलाई और दुकानदारों एवं एक परिवार के सदस्यों से मारपीट की। इस हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

रहवासियों में डर, पुलिस ने बताया स्टाफ की कमी*
सुभाष कॉलोनी के रहवासी लगातार इस बढ़ते अपराध से भयभीत हैं। कॉलोनी में बदमाशों का दिन-रात आतंक बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शिकायतों के बावजूद पुलिस की कार्रवाई संतोषजनक नहीं है।

पुलिस ने स्टाफ की कमी का हवाला देकर मामले से पल्ला झाड़ने की कोशिश की। हालांकि अशोका गार्डन थाने ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 115(2), 110, 351(2), 3(5) के तहत इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। हालांकि, आरोपी अब तक फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान राजधानी में वीआईपी मूवमेंट के बावजूद बदमाशों का इस तरह खुलेआम आतंक फैलाना प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में कब तक आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करती है।


