छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की एक बार फिर सुगबुगाहट शुरू , 3 विधायक बनेंगे मंत्री!

रायपुर l प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के आगामी दौरे को लेकर बीजेपी के अंदर चर्चा तेज है कि इस बार मंत्रिमंडल विस्तार पर निर्णय हो जाएगा. मंत्रिमंडल विस्तार में क्षेत्रीय और सामाजिक संतुलन को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा. इसके पहले भी साय कैबिनेट के विस्तार को लेकर अटकलें लगती रही हैं. अब कहा जा रहा है कि हरियाणा मॉडल पर छत्तीसगढ़ में भी मंत्रि मंडल का विस्तार हो सकता है.

साय कैबिनेट में हरियाणा फॉर्मूले के तहत 3 नए मंत्री बनाये जा सकते है. जिसमें रायपुर बिलासपुर दुर्ग और बस्तर संभाग से एक एक मंत्री बनाया जा सकता है. बीजेपी नेताओं के बीच हो रही चर्चा में रायपुर संभाग से एक मंत्री होगा जिसमें पूर्व मंत्री राजेश मूणत का नाम मजबूत है साथ ही उत्कल समाज के नेता बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा के नाम की भी चर्चा है.
दुर्ग संभाग से गजेंद्र यादव का नाम चर्चा में है दरअसल छ्त्तीसगढ़ बीजेपी में यादव समाज से कोई मजबूत प्रतिनिधित्व नहीं है. जबकि ओबीसी वर्ग में यादव समाज दूसरा सबसे बड़ा समाज है.बिलासपुर से पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल का नाम चर्चा में है.