चैत्र नवरात्र के पहले दिन दंतेवाड़ा में माँ दंतेश्वरी के दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़.

दंतेवाड़ा। बस्तर की आराध्य देवी माई दंतेश्वरी मंदिर में भक्ति की गूंज। चैत्र नवरात्र के पहले दिन माँ दंतेश्वरी मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिर परिसर में देखी गईं। दूर-दूर से आए भक्तों ने माता के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की।

नवरात्र के शुभारंभ पर मंदिर में विशेष अनुष्ठान किए जा रहे हैं। सुबह मंगल आरती के बाद मंदिर प्रांगण में हवन-पूजन की जा रही है जिसमें पुजारियों ने विधि-विधान से देवी का आह्वान करेंगे । मंदिर समिति के अनुसार, नवरात्रि के नौ दिनों तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें भव्य शृंगार, अखंड ज्योति जलाना और देवी जागरण शामिल हैं।
भक्तों की आस्था और श्रद्धा….
भक्तों ने माँ दंतेश्वरी के जयकारों के साथ दर्शन किए। कई श्रद्धालु मन्नतें मांगने पहुंचे थे तो कुछ ने माता के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के लिए पूजा-अर्चना की। दंतेवाड़ा की यह शक्ति पीठ पूरे बस्तर क्षेत्र में आस्था का केंद्र मानी जाती है, और नवरात्रि पर यहां भक्तों की भीड़ देखते ही बनती है।
प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था….
नवरात्र को देखते हुए मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन ने विशेष सुरक्षा व्यवस्था की है। पुलिस बल तैनात किया गया है, साथ ही मंदिर परिसर में स्वच्छता और अनुशासन बनाए रखने के लिए स्वयंसेवकों की मदद ली जा रही है।