छत्तीसगढ़
जिला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, स्कैम मामले में दो ठग और दो बैंक अफसर गिरफ्तार

रायगढ़। जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महादेव सट्टा ऐप जैसे प्रतिबंधित ट्रेडिंग सट्टा ऐप के स्कैम मामले में दो ठग और दो बैंक अफसर को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि प्रतिबंधित महादेव सट्टा ऐप, लोटस ऐप के नाम से संचालित हो रहा था। गिरोह के सदस्य भोले-भाले ग्रामीणों के बैंक खातों से लोटस सट्टा ऐप में पैसे का अवैध लेन देन कर रहे थे। जिले के धरमजयगढ़ से पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।