देश
विज्ञापन जगत के दिग्गज पीयूष पांडे नहीं रहे | ‘अबकी बार मोदी सरकार’ के नारे के रचयिता का निधन

भारतीय विज्ञापन जगत से जुड़ी एक बेहद दुखद खबर सामने आई है।
देश के मशहूर एड गुरु पीयूष पांडे का निधन हो गया है।
70 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई में अंतिम सांस ली।

विज्ञापन की दुनिया में पीयूष पांडे एक ऐसा नाम रहे हैं, जिन्होंने भारतीय विज्ञापन को नई पहचान दी।
उनके बनाए कैंपेन और जिंगल्स आज भी लोगों की ज़ुबान पर हैं।
‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’,
‘ठंडा मतलब कोका-कोला’
और लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी का मशहूर नारा—
‘अबकी बार मोदी सरकार’
—इन सबके पीछे इन्हीं का क्रिएटिव दिमाग था।
पीयूष पांडे ने ओगिल्वी इंडिया में लंबे समय तक काम किया और भारतीय विज्ञापन उद्योग को वैश्विक स्तर पर नई ऊंचाई दी।
उनके निधन की जानकारी उनके करीबी और लेखक सुहैल सेठ ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट के ज़रिए दी।



