छत्तीसगढ़ में 4 सीनियर IAS अधिकारियों के ट्रांसफर,

राज्य सरकार ने चार सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला करते हुए उनके कार्यस्थल बदले हैं. इनमें सबसे अहम बदलाव मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर देखने को मिला, जहां IAS यशवंत कुमार को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, अब तक इस पद पर तैनात रही IAS रीना बाबा साहेब कंगाले की मंत्रालय में वापसी हो गई है. आइए जानते हैं किस अफसर को कहां भेजा है ?

रीना कंगाले को अब सचिव, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में नियुक्त किया गया है. वहीं, सचिव परिवहन विभाग का काम देख रहे IAS एस. प्रकाश को अब संसदीय कार्य विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इस बदलाव में ग्रामोद्योग विभाग की जिम्मेदारी भी नए अधिकारी को सौंपी गई है.
यशवंत कुमार पहले ग्रामोद्योग विभाग, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड और हथकरघा विकास संघ जैसी कई जिम्मेदारियां संभाल रहे थे. अब मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाए गए, ये पद IAS श्याम लाल धावड़े को सौंपे गए हैं. धावड़े अब ग्रामोद्योग सचिव के साथ-साथ छत्तीसगढ़ बेवरेजेस कॉर्पोरेशन और मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड जैसे महत्वपूर्ण विभागों का प्रभार भी देखेंगे.