मनोरंजनराजनीति

 छत्तीसगढ़ सरकार ने “अपनी यात्रा, अपनी कहानी Experience Chhattisgarh” अभियान की शुरुआत की है,जिसमे जीतें शानदार पुरस्कार छत्तीसगढ़ की खूबसूरती को दुनिया मे साझा करके,,,,

रायपुर। अपनी कहानी Experience Chhattisgarh” अभियान की शुरुआत की है. अपनी कहानी Experience Chhattisgarh” अभियान की शुरुआत की है.  छत्तीसगढ़ की अद्भुत खूबसूरती और संस्कृति को रील्स और वीडियो के माध्यम से प्रस्तुत कर लोगों को जुड़ना है, जिसमें प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिए जाएंगे.

ऐसे लें हिस्सा Experience Chhattisgarh अपनी यात्रा, अपनी कहानी में …..

https://forms.gle/byLNdHUVNL7PK2YM8 पर जाकर या naga788 QR कोड को स्कैन करके प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं.

 प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 51000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 31000 रुपये, तृतीया पुरस्कार 21000 रुपये है. इसके साथ ही 5000 के 10 सांत्वना पुरस्कार भी हैं.

 प्रदेश के किसी अंचल में रहते हैं,तो रील्स या शॉर्ट वीडियो के माध्यम से अभिव्यक्त करें उस क्षेत्र की ख़ासियत और शेयर करिए अपने छत्तीसगढ़ की कहानी. #ExperienceChhattisgarh के साथ पोस्ट कर हमें टैग करें. प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए दिये गये लिंक https://forms.gle/byLNdHUVNL7PK2YM8 पर जाएं या QR कोड को स्कैन करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button