CG Morning News : निवृतमान राज्यपाल को विदाई देंगे सीएम साय, आज छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे नए गवर्नर, राजधानी में AAP का प्रदर्शन, बढ़े बिजली दाम के विराेध में करीब 200 स्टील प्लांट बंद

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज निवृतमान राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को विदाई देंगे और छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल रामेन डेका का स्वागत करेंगे. इस दौरान मंत्रिमंडल के कई सदस्य मौजूद रहेंगे. सीएम राज्यपाल को विदाई देने सुबह 11.25 को नवीन स्टेट हैंगर, स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहीं नए राज्यपाल के स्वागत के लिए शाम 5 बजे मुख्यमंत्री निवास से नवीन स्टेट हैंगर के लिए रवाना होंगे. शाम 5.25 को राज्यपाल रामेन डेका का स्वागत किया जाएगा.
नए राज्यपाल रामेन डेका आज शाम करीब साढ़े 5 बजे रायपुर पहुंचेंगे. स्टेट हैंगर में उनका स्वागत किया जाएगा. रामेन डेका 31 जुलाई को राज्यपाल पद की शपथ लेंगे. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस उन्हें पद और गोपननीयता की शपथ दिलाएंगे.
आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन
केंद्र सरकार की तानाशाही रवैये को लेकर राजधानी रायपुर में आज आम आदमी पार्टी प्रदर्शन करने जा रही है. दोपहर 12 बजे आजाद चौक में प्रदर्शन किया जाएगा. इस प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू सहित सैकड़ों लोग शामिल होकर सरकार के खिलाफ आवाज उठाएंगे.

उद्याेग बंद होने से बढ़ सकती है लोहे की कीमत
बढ़े बिजली दाम के विरोध में उद्योगपतियों ने छत्तीसगढ़ के करीब 200 स्टील प्लांट को बंद कर दिया है. इसके चलते करीब 2 लाख से अधिक लोगों के सामने रोजी-रोटी का naga788 संकट आ गया है. उद्योगपतियों का कहना है कि मांग पूरी नहीं होने पर चरणबद्ध तरीके से सभी प्लांट बंद होंगे. बिजली का दर 6 रुपए से बढ़ाकर 7.60 पैसे किया गया है. इसके चलते उद्योग चलाना मुश्किल हो गया है. उद्योगों के बंद होने से लोहे की कीमत 10 फीसदी तक बढ़ सकती है.
एक अगस्त तक कर सकते हैं दावा आपत्ति
वार्डों के परिसीमन को लेकर दावा आपत्ति जारी है. परिसीमन को लेकर 4 दिनों में 15 आपत्ति मिली है. वार्ड बदले जाने को लेकर सबसे ज्यादा आपत्ति मिल रही. 1 अगस्त तक दावा आपत्ति पेश किया जा सकता है. 1 अगस्त के बाद मिलने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा.