छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के कई जिलों को मिली दिवाली की सौगात पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता,,,
छत्तीसगढ़ l दिवाली के मौके पर केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में ग्रामीण और दूरस्त अंचल वाले जिलों को बड़ी सौगात दी है. बस्तर संभाग के सभी जिलों में पेट्रोल और डीजल के दाम सस्ते हो गए हैं. जिससे यहां के लोगों को सुविधा होगी. कम हुई कीमतें रात 12 बजे के बाद से लागू कर दी गई है. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचल वाले जिलों में पेट्रोल और डीजल के दाम कम होने की जानकारी दी है.
- बस्तर संभाग के सुकमा में पेट्रोल 2.09 रुपये और डीजल 2.02 रुपये सस्ता.
- बीजापुर में पेट्रोल 2 रुपये 70 पैसे और डीजल 2 रुपये 60 पैसे सस्ता.
- दंतेवाड़ा में पेट्रोल 2 रुपये 23 पैसे और डीजल 2 रुपये 15 पैसे सस्ता.
- बैलाडीला में पेट्रोल 2.50 रुपये और डीजल 2 रुपये 41 पैसे सस्ता.
- कटेकल्याण में पेट्रोल 2.46 पैसे पेट्रोल और 2.36 पैसे डीजल सस्ता.
- बचेली में पेट्रोल 2 रुपये 35 पैसे और डीजल 2 रुपये 26 पैसे सस्ता.