ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल भारत के 25 करोड़ मजदूर धरने पर..

दंतेवाडा l दंतेवाडा जिले की लोह नगरी किरंदुल बचेली में भी ट्रेड यूनियनों की राष्ट्र व्यापी हड़ताल का असर देखने को मिला एटक और इंटक संगठन के लोग सुबह से ही बस स्टैंड शहीद चौक पर धरने में बैठ कर केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ नारे लगाते नज़र आये।

संयुक्त ट्रेड यूनियन और किसान संगठन 17 शुत्री मांगो को लेकर आज आंदोलन कर रहे है मजदूरों की मांग के की केंद सरकार पब्लिक सेक्टर का निजीकरण न करे मजदूर विरोधी को कानून सरकार बना रही है उसे वापस ले ठेका मजदूरों का 26 हज़ार न्यूतम वेतनमान किया जाए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को नियमित किया जाए किसानों को एमएसपी दर लागू करे मनरेगा की मजदूरी 800 रुपए की जाए ऐसे कई मुद्दों को लेकर भारत वर्ष के 25 करोड मजदूर आज हड़ताल पर बैठे है। ट्रेड यूनियन लीडरों का कहना है कि अगर केंद्र सरकार हमारी मांगे नही मानी तो आगे उसको भुगतना पड़ता।बड़े बड़े उद्योगपति घरानों को सरकार पब्लिक सेक्टर को बेच रही है और मजदूरों के पेट में लात मार रही है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस बार आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी।