
दुर्ग l दुर्ग के हेमचंद यादव विश्वविद्यालय या दुर्ग यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट को सोमवार देर रात अज्ञात हैकर्स ने हैक कर लिया,, इस साइबर हमले में वेबसाइट पर कुछ समय के लिए अंग्रेजी में अपशब्दों भरा एक मैसेज लिखा देखा गया था,,

जिसमें में धमकी भरे अंदाज में लिखा था कि अगली बार अगर तुमने हमारी सीमाओं या साइबर स्पेस पर हमला करने की कोशिश की तो हम तुम्हें,,,,, (अपशब्द) मैसेज में भारत-पाकिस्तान सीमा पर हमले का जिक्र होने के कारण संदेह जताया जा रहा है,, कि यह हमला पाकिस्तानी हैकर्स द्वारा किया गया हो सकता है,,, हालांकि कुछ ही देर में वेबसाइट सामान्य स्थिति में आ गई,, फ़िलहाल वेबसाइट में किसी बदलाव की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है,,,,
