न्यूज़
कर्नाटकखोला में तेंदुआ फंसा, लोगों ने ली राहत की सांस.

अल्मोड़ा l अल्मोड़ा के ग्रामीण क्षेत्र के साथ शहरी क्षेत्र में भी गुलदार का आतंक तेज हो गया है। अल्मोड़ा नगर के कर्नाटकखोला क्षेत्र में एक गुलदार पिंजरे में कैद हुआ है। गुलदार के पिंजरे में कैद होने से लोगों ने राहत की सांस ली। सुबह स्थानीय लोगों ने गुलदार को पिंजरे में कैद देखा। उसके बाद वन विभाग की टीम ने गुलदार का रैस्क्यू कर इसे रेस्क्यू सेंटर भेज दिया। वन विभाग क्या अधिकारियों ने बताया कि गुलदार 6 साल का है और यह नर है। बताया कि तेंदुए को एक सप्ताह तक रेस्क्यू सेंटर में रखा जाएगा और फिर उसे किसी सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
