
बरेली। पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना प्रेमनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कैफे की आड़ में अवैध रूप से संचालित हो रहे हुक्का बार और शराब बार का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है तथा कई कैफे को सील कर दिया गया।
एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर एसपी सिटी मानुष पारीक व क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम पंकज श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में, प्रेमनगर थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि डीडीपुरम क्षेत्र में कुछ कैफे अवैध हुक्का व शराब पिलाने का अड्डा बने हुए हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना प्रेमनगर आशुतोष रघुवंशी मय पुलिस बल एवं आबकारी विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

चार कैफे से बरामद हुए हुक्के व शराब
पुलिस ने सबसे पहले V Love Café पर छापा मारा, जहां दानिश सक्सेना व मनी सक्सेना के पास से दो हुक्का और दो अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद हुईं।
इसके बाद Dedlly Café में आदित्य शर्मा, अंश तिवारी, अमरजीत, आरती तिवारी और रुचि पासवान मौजूद मिले, जहां दो हुक्का और तीन शराब की बोतलें मिलीं।
Cozi Café से कामेश जयसवाल और अंकित के पास से भी दो हुक्का और दो शराब की बोतलें बरामद की गईं।
अंत में Food Path Café से पार्थ, क्षितिज और विशाल के पास से तीन हुक्का और तीन शराब की बोतलें जब्त की गईं। इन सभी से जब वैध लाइसेंस मांगा गया तो वे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके, जिसके बाद सभी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

सील किए गए कई कैफे
मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार विविध कुमार द्वारा उपरोक्त चारों कैफे को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया। इसके अतिरिक्त Down Town, Boom Rang व WACF Café, जो उस समय बंद थे, उन्हें भी प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम..
पुलिस ने जिन 12 लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:
दानिश सक्सेना, मनी सक्सेना, आदित्य शर्मा, अंश तिवारी, अमरजीत, आरती तिवारी, रुचि पासवान, कामेश जायसवाल, अंकित, पार्थ खन्ना, क्षितिज सक्सेना और विशाल। इनके विरुद्ध थाना प्रेमनगर में मुकदमा संख्या 128/25 धारा 280/271 बीएनएस एवं धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। सभी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
*गोपनीय हेल्पलाइन के माध्यम से थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत अवैध रूप से संचालित