छत्तीसगढ़
बृजमोहन अग्रवाल ने दर्ज की सबसे प्रचंड जीत, विकास उपाध्याय को किया चित

रायपुर : छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में रायपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने सबसे बड़ी जीत हासिल की है. यहां से बीजेपी के उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल ने पांच लाख से भी अधिक वोटों से कांग्रेस के विकास उपाध्याय को पटखनी दी है. रायपुर लोकसभा सीट पर जीत का यह आंकड़ा अपने आप में बड़ा रिकॉर्ड माना जा रहा है.
छत्तीसगढ़ बीजेपी के दिग्गज नेता माने जाते हैं बृजमोहन अग्रवाल: बृजमोहन अग्रवाल छत्तीसगढ़ बीजेपी के दिग्गज नेता माने जाते हैं. वह मौजूदा दौर में विष्णुदेव साय सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री हैं. बीजेपी नेताओं में रायपुर में उनकी लोकप्रियता सबसे ज्यादा है. इस वजह से शुरू से ही कयास लगाए जा रहे थे कि इस सीट पर बृजमोहन अग्रवाल एक शानदार जीत दर्ज करेंगे.