मनोरंजन
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान द्वारा राम मंदिर मॉडल की घड़ी पहनने पर…

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान द्वारा राम मंदिर मॉडल की घड़ी पहनने पर पद्मश्री शरीफ चाचा ने विरोधियों को दिया जवाब, कहा-नहीं करना चाहिए किसी को विरोध,कोई किसी भी धर्म में कर सकता है इबादत, राम मंदिर मॉडल की घड़ी लगाने पर कई संगठनो ने सलमान खान का किया था विरोध लेकिन पद्मश्री शरीफ चाचा ने किया सलमान खान का किया समर्थन,कहा बिना जाति और धर्म देखें मैं भी 40 साल से कर रहा हूं लावारिस लाशों का दाह संस्कार,मेरे लिए न कोई हिंदू है ना कोई मुसलमान मेरे लिए सभी है इंसान।
