बीएनसी मिल के पास स्थित 53 साल पुरानी है राम मंदिर

राजनांदगांव l बीएनसी मिल के पास शहर का सबसे पुराना राम मंदिर स्थापित है कहां जाता है यह राम मंदिर लगभग 55 साल पुराना है उसके पहले से चालू हुआ था और आज बीएमसी मिल बंद हो चुका है ।

मंदिर का इतिहास यह है कि जब बीएससी में चालू था तो उसे समय एक भी मंदिर नहीं था लोग पूजा पाठ कैसे करें इसको देखते हुए उस समय के तात्कालिक बीएनसी मिल के जीएम व्यास के द्वारा मंदिर की स्थापना की गई जहां राम सीता लक्ष्मण शत्रुघ्न भरत हनुमान की मूर्ति स्थापित की गई क्योंकि शहर में एक भी राम मंदिर नहीं था एक अकेला यही मंदिर था जहां दूर-दूर से लोग यहां पूजा पाठ करने आते थे इतनी भीड़ होती थी कि मानो कोई मेला लगा है दशहरे के समय बीएनसी मिल को खोल दिया जाता था।

आम लोगों के लिए ताकि अंदर जो बड़ी-बड़ी मशीन है उसे देख सके परंतु समय के साथ-साथ बदल गया है ।
अब कम ही लोग आते मंदिर में परंतु यहां आज भी कोई समिति नहीं है जो भी चढ़ावा आता है वह सब बीएनसी मिल में जमा हो जाता है क्योंकि सरकार के द्वारा एक व्यक्ति की नियुक्ति की गई है वही सब देख करते हैं