काउंटिंग से पहले ही 1 सीट पर जीती BJP, जानें किस राज्य में खुला खाता

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आज यानी 4 जून को जारी किए जाएंगे। वोटो की गिनती शुरू होने से पहले ही बीजेपी 1-0 की लीड ले चुकी है। बीजेपी के कैंडिडेट मुकेश दलाल गुजरात के सूरत लोकसभा सीट से निर्विरोध विजयी घोषित किए जा चुके हैं।
11 उम्मीदवारों ने किया था नामांकन
गुजरात के सूरत सीट पर भारतीय जनता पार्टी के मुकेश दलाल को चुनाव आयोग ने निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया। दरअसल, इस लोकसभा सीट पर परिस्थिति ही ऐसी बनी कि बीजेपी कैंडिडेट को विजेता घोषित करना पड़ा। सूरत लोकसभा सीट पर कुल 11 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा भरा था, लेकिन इनमें से 9 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया था। इसके बाद बीजेपी के मुकेश दलाव और कांग्रेस पार्टी के नीलेश कुंभानी दो उम्मीदवार इस सीट पर बचे थे। कांग्रेस के उम्मीदवार का नाम तकनीकी कारणों से खारिज हो गया, जिसकी वजह से बीजेपी कैंडिडेट मुकेश दलाल को सूरत लोकसभा सीट से निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया।