न्यूज़
भाजपा की प्रचंड जीत हुई धमतरी नगर निगम चुनाव में,,

धमतरी l धमतरी नगर निगम चुनाव में भाजपा के महापौर प्रत्याशी जगदीश रामू रोहरा को प्रचंड जीत मिली है…करीब 34 हजार वोटों से उन्हें जीत मिली है…

इसके साथ ही भाजपा पार्टी से 27 वार्ड पार्षद भी जीत कर आए हैं… वही इस बड़ी जीत को लेकर भाजपाइयों में जश्न का माहौल है…

जबकि दूसरी ओर कांग्रेस के आठ वार्ड पार्षद और पांच निर्दलीय पार्षद प्रत्याशियों ने भी जीत का परचम लहराया है… इस बड़ी जीत को लेकर भाजपा के महापौर प्रत्याशी का कहना है कि यह जनता की जीत है… कहा की जनता को जो विकास की उम्मीद है वह पूरी होगी।
