क्राइममध्यप्रदेश
बाइक चालक के साथ मारपीट, पूरा मामल सीसीटीवी में हुआ कैद ।

रतलाम l रतलाम जिले के ताल में एक बाइक सवार पर दो लोगों द्वारा लाठी डंडों से हमला कर दिया, पूरा मामला ताल जावरा रोड का हे जहां एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा घटना क्रम हुआ कैद, जिसमें बाइक चालक के आते ही बाइक को गिराकर चालक को पकड़कर उसे साइड में ले जाकर उसके साथ लात घुसो सहित लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया जाता है, पूरे मामले में लोगों की भीड़ लग जाती है पर कोई मदद के लिए आगे नहीं आता , अब इस पूरे मामले में ताल पुलिस जांच में जुटी हैं ।
