बिजनेसमैन का किया काम तमाम सिर्फ 19 मिनट में,
कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सीएसईबी इलाके के लालूराम कॉलोनी में सर्राफा कारोबारी गोपाल राय सोनी पर जानलेवा हमला उनके घर पर किया गया, जिससे उनकी मौत हो गई. सर्राफा कारोबारी गोपाल राय सोनी की हत्या को सिर्फ 19 मिनट में वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए. घर से कार और डीवीआर भी अपने साथ ले गए. शहर के सीएसईबी इलाके के लालूराम कॉलोनी में सर्राफा कारोबारी गोपाल राय सोनी पर जानलेवा हमला उनके घर पर किया गया, जिससे उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. हैरान करने वाली बात है कि बदमाशों ने महज 19 मिनट में पूरी घटना को अंजाम दिया.
रात 9 :40 से 9 :59 बजे के बीच इस वारदात को अंजाम दिया गया. गोपाल राय सोनी एसएस प्लाजा पावर हाउस रोड के अपने अमृता ज्वेलर्स दुकान से घर करीब 7:30 बजे लौटे थे. ड्राइवर ने उन्हें घर छोड़ा. फिर कार को घर की दूसरी गेट से अंदर खड़ीकर लौट गया था. गोपाल राय घर पर अपनी बीमार पत्नी के साथ मौजूद थे. उनका छोटा बेटा नचिकेता पिता के आने के बाद कुछ देर के लिए घर से बाहर गया था.
अज्ञात हमलावरों ने किसी धारदार हथियार से गोपाल राय पर हमला कर दिया. जाते-जाते सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर साथ ले गए. सोफे पर रखा उनका सूटकेस भी गायब है. घटनास्थल से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है. हमलावर गोपाल राय की क्रेटा कार में ही भाग गए. बेटा जब घर लौटा तो पिता कि हालत देखकर दंग रह गया. फिर फौरन गोपाल राय को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई.घर में जाने और निकलने के 2 अलग-अलग रास्ते हैं, लेकिन अंदर दोनों एक-दूसरे से जुड़े हैं. ब्लू डायमंड होटल के सामने स्थित उनके कॉप्मलेक्स से एक रास्ता है. थोड़ा आगे गली में भी एक रास्ता निकलता है जहां से कार को रखने और निकालने का काम किया जाता है. हमलावरों ने भागने के लिए इस रास्ते का इस्तेमाल किया, लेकिन घर के अंदर कहां से घुसे, यह रहस्य बना हुआ है. यहां आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कार को गेट खोलकर आराम से निकलने और फिर गेट बंद कर कार में बैठकर जाते हुए नजर आए हैं, लेकिन चेहरा ढंका हुआ था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.