बीजापुर l पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. पुलिस ने इस केस के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर और अन्य 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तार कहां से हुई, फिलहाल इसका खुलासा पुलिस नहीं कर रही है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपियों में सुरेश का भाई रितेश भी शामिल है. सुरेश वहीं ठेकेदार है जिसकी प्रॉपर्टी पर बने सेप्टिक टैंक में मुकेश चंद्राकर की बॉडी मिली थी. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जल्द इस मामले को लेकर बड़ा खुलासा हो सकता है.
मुकेश 1 जनवरी की शाम अचानक लापता हो गए थे. फिर उनके भा ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. 2 दिन बात ठेकेदार की प्रॉपर्टी पर बने सेप्टिक टैंक में उनका शव मिला. टैंक को कंक्रीट से पूरी तरह बंद कर दिया गया था, जिससे हत्या का शक और गहरा हो गया है. पुलिस ने कंक्रीट को तोड़कर मुकेश की बॉडी बाहर निकाली.
आरोपी रितेश की महेंद्रा थार गाड़ी को रायपुर पुलिस ने बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि रितेश ने फरार होने से पहले अपनी गाड़ी का नंबर बदल दिया था. CG-20- 3333 से बदलकर उसके अपनी गाड़ी में CG-04-PK 1 की नंबर प्लेट लगाई थी.
बीजेपी ने बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कांग्रेस पर सवाल उठाया है. एक्स पर लिखा गया कि कांट्रेक्टर है या कांग्रेसी कांट्रैक्ट किलर!! घृणित येन-केन-प्रकारेण की राजनीति के परिचायक कांग्रेसियों.. ज़रा अपने गिरेबां पर झांककर देखो, क्या जल्दबाज़ी में तुमने अपना ही कच्चा चिट्ठा खोल दिया है!! बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मुख्य आरोपी कांट्रैक्टर सुरेश चंद्राकर की कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से घनिष्ठता जगजाहिर है. दीपक बैज ने ही सुरेश को कांग्रेस पार्टी के SC मोर्चा के प्रदेश सचिव के पद से नवाजा है. मोहब्बत की तथाकथित कांग्रेसी दुकान से तरह-तरह के अपराध के सामान बिक रहे हैं, सारे सेल्समैन अपराधी जो हैं। सरगना कौन? जवाब दो.